रायबरेली।। सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी के 15 मोबाइलों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर घंटाघर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।उनकी तलाशी में उनके पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद हुए।जानकारी के अनुसार शहर में लोगो के मोबाइल चोरी होना आम बात हो गई थी।इसी के चलते पुलिस इन चोरो की तलाश में लगी थी ।कल मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर के पास से दो युवकों को पकड़ लिया।जब उनसे पूंछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के 15 मोबाइल बरामद कराये।गिरफ्तार किए गए युवको की पहचान आकाश व आशुतोष के तौर पर की गई।आकाश पर इससे पहले भी कई मामले कोतवाली में दर्ज है।वही सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद किए गए है।दोनों पर पहले से भी कई मामले दर्ज है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment