Translate

Saturday, June 30, 2018

मंधना रेलवे प्लेटफार्म पर पसरा कूडा मुसाफिरों के लिए बना परेशानी का शबब

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर प्रधान मत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है कानपुर नगर का एतिहासिक मंधना रेलवे स्टेशन। जिसके प्लेट फार्म पर जमा है कूड़ा करकट आये दिन यात्रियों को होती है दिक्कत । प्लेट फार्म पर कूड़ा करकट के कारण कई बार साँप बिच्छू अमूमन निकला कर ये है। जिनके  शिकार कई यात्री हो चुके है।सूत्रो के मताबिक स्टेशन मास्टर कुछ कार्यवाही नही करते हैं। और ना ही ऊपर से कोई कार्यवाही हो रही है मीडिया में एक बार खबर भी दिखाई और ट्विटर भी किया पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। सवाल यह उठता है। क्या सरकार के स्वच्छता अभियान को इसी तरह पलीता लगाया जाएगा।

फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 2 जुलाई को भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का विशाल जन आक्रोस सम्मेलन

आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 2 जुलाई को भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का विशाल जन आक्रोश कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है इसी कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय रामजीलाल सुमन जी के साथ कई गांव का तूफानी दौरा किया जायेगा। अछनेरा ब्यारा अरुआ खास नगला अरुआ साधन फतेहपुरा किरावली खेड़ा बाकन्दा फतेहपुर सीकरी में जनसंपर्क किया साथ में धर्मेंद्र यादव लालसिंह लोधी पूर्व प्रत्याशी जीते ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश सोगरवाल, असंलम कुरैशी ,शाहिद कुरैशी ,विष्णु कुशवाह नीरज जिला पंचायत ,ज्ञान सिंह प्रमुख,मो शरीफ बेग,जमील कुरैशी, मुन्ना कुरैशी ,प्रदीप, मुखिया रमजान उस्मानी,देवेंद्र शर्मा,गौरव माहौर, रवि राजपूत,प्रदीप लवानिया,रामप्रकाश,गफ्फार, कुलवंत अजीत सिंह घनश्याम बघेल विनीत लोधी आदि सभी सम्मानित नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद  रहे।

आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वरोजगार परक बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अपर सांख्यकीय अधिकारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में अनु0जाति/जनजाति को स्वरोजगार परक बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के सम्बन्ध में इलेक्ट्रीशियन एवं टेलरिंग ट्रेड में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिन्हें चार माह का प्रशिक्षण दोनों ट्रेडों में उद्यमिता विकास संस्थान उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने मूलप्रमाण पत्रों के साथ 2 जुलाई को साक्षात्कार में प्रातः 11 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र शाहजहाँपुर में उपस्थित होने का कष्ट करें।

किसानों को अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता से कराये

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता से कराये जाने के निर्देश दिये हैं, जिससे गन्ना कृषकों को कृषि निवेश, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी-विवाह एवं अन्य आवश्यक कार्यों के सम्पादन में कोई परेशानी न हो, उक्त के अनुपालन में मा0 गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा के निर्देश पर प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उ0प्र0 श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने परिक्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गन्ना मूल्य भुगतान का नियमित अनुश्रवण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि चीनी मिलों द्वारा अपने गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति में शीघ्रता से सुधार किया जाये।गन्ना आयुक्त द्वारा खाद्य मंत्रालय भारत सरकार को जून माह हेतु चीनी का बेसिक कोटा 6.25 लाख टन से 10 लाख टन बढ़ाने का पत्र प्रेषित किया गया है, ताकि चीनी मिलों की गन्ना मूल्य भुगतान हेतु वित्तीय तरलता में वृद्धि हो सके। इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भी घोषित पैकेज के क्रम में चीनी का न्यूनतम मूल्य निर्धारण एवं मासिक विक्रय कोटा एवं बफर स्टाक के बनाये जाने से चीनी के गिरते मूल्यों पर रोक लगी है और चीनी के मूल्यों में सुधार हुआ है।विभागीय स्तर पर चीनी मिलों द्वारा किये जा रहे चीनी विक्रय एवं गन्ना मूल्य भुगतान तथा चीनी के बाजार मूल्यों का निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है। अब तक चीनी मिलों ने प्रदेश को जून माह के चीनी विक्रय हेतु निर्धारित किये गये कोटे 6.25 लाख टन के सापेक्ष 2.398 लाख टन चीनी का विक्रय किया जा चुका है तथा गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाते हुए चीनी मिलों से जून माह में अब तक रु0 1.028 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जा चुका है और अवशेष कोटे की चीनी के विक्रय से रु0 1.000 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान जून माह में होना संभावित है। 21 जून 2018 को चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी चीनी मिलों को वन-टू- वन निर्देशित करते हुए निर्धारित कोटे की चीनी का विक्रय सुनिश्चित कर त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान हेतु सचेत किया गया है, जो चीनी मिलें उसका उल्लघंन करेंगी उनके विरूद्ध सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही पर विचार किया जायेगा।

सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता बढ़ाने एवं प्रबन्धन में सुधार लाने हेतु शासन के बड़े निर्णय

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मा0 गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा ने सहकारी चीनी मिलों की कार्य कुशलता बढ़ाने एवं प्रबन्धन में सुधार लाने हेतु नई कार्य संस्कृति विकसित किये जाने के निर्देश दिये हैं। इस क्रम में प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उत्तर प्रदेश शासन, श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता बढ़ाने, प्रबन्धन में सुधार लाने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने के दृष्टिगत सभी चीनी मिलों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश निर्गत कर दिये हैं और हर शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात कार्मिक की समय से उपस्थित अवश्य सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त चीनी मिलों में एक अतिरिक्त क्वैड से की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी, ताकि पेराई सीजन के दौरान, चीनी मिल की सफाई के लिए, चीनी मिल को बन्द नहीं करना पड़े। प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि गोदाम में चीनी मिल का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर गन्ना समितियों के खाली गोदामों या राजकीय गोदामों को भी किराये पर लिया जायेगा, साथ ही मिल परिसर एवं कार्यालय में स्वरूछता की संस्कृति एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन उपायों के क्रियान्वयन से सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, जिसके फलस्वरूप न सिर्फ सहकारी चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा वरन् सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलें प्रदेश के गन्ना किसानों की बेहतर सेवा करने में सक्षम होगीं।

शादी समारोह में खुलेआम फायरिंग करने वालों पर कोई लगाम नहीं

एत्मादपुर आगरा। शादी समारोह में खुलेआम फायरिंग करने वालों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही  है पुलिस। आये दिन डांस करते फायरिंग हो रही है जिससे तमाम  हादसे हो रहे हैं। मामला आगरा से सामने आया है।आगरा में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग शादी समारोह में खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। रिवॉल्वर और पिस्टल से सरेआम फायरिंग की जा रही है। एक दो नहीं बल्कि कई राउंड फायरिंग की गयी। ये वीडिओ एत्मादपुर क्षेत्र के मैरिज होम का बताया जा रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है। फायरिंग करने वाले दोनों लोग पिता पुत्र सपा से जुड़े हुए बताये जा रहे है। इससे पहले भी बरहन थाना क्षेत्र के आवलखेड़ा चौकी इलाके में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही की थी।पर अब देखना होगा कि डीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपियों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

एत्मादपुर संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, June 29, 2018

ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का किया आयोजन

उन्नाव।। नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल सूसूमऊ प्राथमिक विद्यालय सूसूमऊ के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का आयोजन किया गया योग शिविर में फतेहपुर 84 विकासखंड के विभिन्न युवा मंडलों से आए हुए पदाधिकारियों सदस्यों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया शिविर में लोगों को योग करने से फायदे के बारे में बताया गया प्रार्थमिक विद्यालय सूसूमऊ के प्रांगण में आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र व पंचायती राज विभाग के सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया पतंजलि योगपीठ की तरफ से आए योग गुरु जिला योग प्रचारक योगी रामसनेही आर्य ने सभी को प्रोटोकॉल के हिसाब से लगभग 40 मिनट तक प्राणायाम कराएं और योग के विषय में विधिवत जानकारी दी इसी क्रम में ब्लॉक पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम पर गोष्ठी की गई गोष्ठी में राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा स्वास्थ्य सफाई आदि सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जिसमें युवाओं द्वारा कई अहम मुद्दे उठाए गए जिनका समाधान राज्य प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने किया के पी एन इंटर कॉलेज  के प्रधानाचार्य यूपी तिवारी जी ने युवाओं से अपील किया कि देश राष्ट्र व समाज के निर्माण में युवाओं को आगे आने की जरूरत है जिसमें युवाओं को आगे आना चाहिए कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भरत कुमार  जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सूर्य कुमार ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा मंडल सूसूमऊ के अध्यक्ष श्री अमित ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेजर यूपी तिवारी, ग्राम प्रधान  देवेंद्र कुमार कुशवाहा,  श्री नारायण, दिनेश कुमार ,आदि लोग उपस्थित रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार जी रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, 05 जुलाई को आगरा में आयोजित होगा मण्डल स्तरीय वृहद रोजागार मेला

आगरा, अलीगढ़ एंव कानपुर मण्डल के सभी जनपदों के अभ्यर्थी ले सकेगे भाग

फिरोजाबाद।।जिला सेवायोेजन अधिकारी आर0पी0राम ने बताया कि 05 जुलाई को वृहद रोजगार मेले का आयोजन आनंद इंजीनियरिंग काॅलेज, एन0एच0-2, मथुरा रोड, कीठम आगरा में किया जाएगा। जिसमें आगरा, अलीगढ़ एंव कानपुर मण्डल के सभी जनपदों के अभ्यर्थी भाग लेगे। उन्होने जनपद फिरोजाबाद के ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थीयों का आवाहन करते हुए बताया कि यह एक बडा रोजगार मेले का आयोजन है, इसलिये अधिक से अधिक संख्या में मेले में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठायें। अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण कराकर समस्त दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति सहित एवं एक कलर पासपोर्ट साइज फोटा के साथ उपस्थित होना होगा। जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित एंव कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं एंव बारहवीं उत्र्तीण प्रशिक्षार्थी उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है, जो भी युवक-युवती रोजगार पाना चाहता है, वह नियत दिनांक व स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार हेतु अपना साक्षात्कार दे सकता है, जिसका पंजीयन फाॅर्म अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद, मोनास इण्टरनेशनल लि0 प्रशिक्षण केन्द्र, तौमर गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड, शिकोहाबाद, मोनास इण्टरनेशनल लि0 प्रशिक्षण केन्द्र, मुस्तफाबाद रोड, शिकोहाबाद, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जारखी, टूण्डला एंव श्री राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता सोसायटी, बृज बिहार काॅलौनी, टूण्डला से प्राप्त कर सकते है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी के मंडप से दूल्हा फरार, दुल्हन परेशान

लड़की के पिता ने दी पुलिस को सूचना

जसराना।। थाना जसराना के गांव नगला हरीसिंह निवासी डोरीलाल ने अपनी पुत्री रेनू की शादी थाना नारखी के गांव आसलपुर निवासी शशीकांत पुत्र डोरीलाल के साथ सात दिन पहले तय की थी। नियत तिथि 28 जून की सायं बरात गांव में पहुंची तो ग्रामीणों के साथ परिवारीजनों ने बारात का स्वागत एवं सत्कार किया।द्वाराचार एवं अन्य कार्यक्रमों के बाद सुबह 6 बजे मंडप की तैयारी चल रही थी कि तभी किसी ने बताया कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ गायब हो गया है। दूल्हा गायब होने की सूचना से कन्या पक्ष के साथ वर पक्ष में हडकंप मच गया। दूल्हे का तलाशने का प्रयास किया। न मिलने पर कन्या के पिता ने थाने को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। कन्या के पिता ने कहा कि दूल्हे की पहली पत्नी मर चुकी है। कल शाम के समय उसने एक अंगूठी एवं जंजीर की मांग की थी। न देने पर दूल्हा नाराज होकर सुवह मंडप से भाग गया। मंडप में बधू बनने के इंतजार में बैठी रेनू अभी भी दूल्हे का इंतजार कर रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को आशियाना मुहैया करवाने का पुण्य कार्य कर रही

फिरोजाबाद।। एक तरफ जहां सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को आशियाना मुहैया करवाने का पुण्य कार्य कर रही है वहीं इस कार्य को साकार करने में जिला परियोजना अधिकारी अनुपम गर्ग भी पीछे नहीं है प्रतिदिन सैकड़ों आवेदनकर्ताओं और लाभार्थियों को पूर्ण जानकारी सहजता से उपलब्ध कराना उनके लिए आम बात है।अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के मंडल संवाददाता कश्मीर सिंह ने जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जानकारी चाही तो जिला परियोजना अधिकारी अनुपम गर्ग ने बताया कि अभी तक जनपद फिरोजाबाद में 1401 लाभार्थियों को 50000 रुपये की पहली किस्त के साथ साथ 200  लाभार्थियों को डेढ़ लाख रुपये की दूसरी किस्त भी जारी की जा चुकी है। उक्त योजना के अंतर्गत कम से कम 10×10 के दो कमरे, एक शौचालय , एक बाथरुम तथा एक किचन बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की सहायता राशि लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपये व राज्य सरकार द्वारा 100000 की सहायता राशि दी जा रही है। कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं जिसकी पात्रता की जांच कंसल्टेंट कंपनी एजेंसी SBNG द्वारा की जा रही है जिसके लिए पात्रता के नियम व शर्तो के अनुसार लाभार्थी के नाम कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए, वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मुख्य रूप से बैनामा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो फोटो एवं शपथपत्र की आवश्यकता होती है। दलालों से बचने एवं अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही डूडा अधिकारी अनुपम गर्ग ने बताया कि जिन लाभार्थियों को रुपयों का भुगतान हो गया है वह अपना मकान बनाने का कार्य सुरु कर दे अन्यथा उनकी विभाग द्वारा रिकबरी निकली जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 दिनों के अन्दर ही 10 रुपये में जिला अस्पताल में भोजन मिलने लगेगा - जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक आॅई रिलाइफ सोसाइटी की कैम्प कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी/समिति अध्यक्ष ने कहा कि आई सोसाइटी द्वारा भोजन प्रबन्ध समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है अब 15 दिनों के अन्दर ही 10 रुपये में जिला अस्पताल में भोजन मिलने लगेगा। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी/समिमि अध्यक्ष ने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से प्रथम प्रयास में लगभग 200 लोगों को भोजन मुहैया कराया जायेगा। समिति द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष भोजन व्यवस्था, कैन्टीन व्यवस्था टोकन व्यवस्था आदि पर सुझाव दिये गये। समिति द्वारा जिलाधिकारी को सुझाव दिया गया कि जो भी व्यक्ति गरीब व्यक्तियों के खाने हेतु दान या धन मुहैया कराना चाहता है तो वह व्यक्ति संस्था के सदस्य श्री ऋषि कपूर मो0 नं0 9415035113 एवं डाॅ0 पुनीत टण्डन मो0 नं0 9829010921 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने समिति के संचालकों से कहा कि किचन व्यवस्था, खाना देने व बनाने वालों की व्यवस्था आदि के लिए समिति को पारदर्षिता के साथ सभी संसाधनों की एक रूपरेखा तैयार कर उस पर विचार हेतु अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। समिति के समक्ष सदस्य श्री ऋषि कपूर द्वारा बताया गया कि जनपद में आई कनेक्षन सेन्टर के नाम से आई बैंक का भी प्राविधान किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/र0) सर्वेष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0 रावत एवं समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

आपसी भाईचारा बढ़ाएगा तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: देवकीनंदन ठाकुर

28 से 30 जुलाई तक तालकटोरा स्टेतडियम में होगा सांस्कृतिक महोत्सव

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली।। जब भी कला के नजरिए से किसी देश को देखा जाता है तो हमारे देश की अंतर्भूत ताकत का जिक्र सबसे पहले आता है। यही वजह है कि आज पूरा विश्वू भारत की कला शक्तिह और कला साधना का लोहा मानता है। हमारे पास ऐसी ऐसी सांस्कृतिक विरासत है जिसकी तलाश पूरी दुनिया को है। लेकिन आज हमारा युवा अपनी ही संस्कृति से दूर होता जा रहा हैए ऐसा कहना है मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री देवकीनंदन ठाकुर जी का। तालकटोरा स्टेडियम में तीन दिन तक यानि 28 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस मेगा सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए देश से विलुप्त होती जा रही संस्कृति को बचाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के मकसद से लोगों के दिलों में भारतीय संस्कृति को जगाने और उसे जिंदा रखने के लिए मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री देवकीनंदन ठाकुर जी अलख जगाएंगे। इस सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन नाइजो इवेंटस एवं एबोड फर्स्टो ग्रुप ऑफ कंपनीज करने जा रही है। एबोड फर्स्ट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टऑर व एनआरआई पृष्ठभूमि के संदीप देसवाल कहते हैं कि इस सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए हम युवाओं को अपने देश के कल्च र से जोडने की एक अमूठी मुहिम की शुरूआत करने जा रहे हैं। वे बताते हैं कि केंद्र सरकार की प्रगतिशील नीतियों की वजह से एनआरआई कम्युनिटी में यकीन बढ़ा है उनमें उत्सोह पैदा हुआ है। केंद्र सरकार संस्कृत, संस्कृति और संस्काार के साथ व्याीपार को जोडने का काम कर रही है। यही वजह है कि लोग व्यहवसाय करने अपने देश की ओर वापस लौट रहे हैं। संदीप देसवाल के मुताबिक तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस सांस्कृसतिक महोत्सदव में महिला सशदक्तिकरण, ग्रोइंग इंडिया और ट्रेडिशन व कल्चहर को बढावा देने के मकसद से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खासकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे मुद्दे को बढ़ावा देने के मकसद से समाज में उल्लेखनीय काम करने वाली व अलग.अलग क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने वाली महिलाओं को इस सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्रोइंग इंडिया के तहत देश के प्रमुख बिजनेस पर्सनालिटीसए स्पोर्ट्स स्टार और इंडियन सोसाइटी एंड कल्चर में योगदान करने वाले एनआरआई को एक उचित मंच दिया जाएगा। वहीं देश के लिए शहीद हुए पुलिस कर्मियों और जवानो के परिवारों को सम्मोन के साथ उनको आर्थिक मदद भी दी जाएगी। कार्यक्रम के तीसरे और आखिरी दिन आधुनिक संस्कृत, संस्कृति एंव संस्कार पर कार्यक्रम केंद्रित होगा।गौरतलब है कि इस मेगा इवेंट में भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे हीए वहीं स्पोर्ट्स स्टार बजरंग पुनिया, सुरेंदर नाडाए विजेंदर सिंह, शिवानी कटारिया भी मौजूद होगे। उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों में जाने.माने उद्योगपतिए एनआरआईए फॉरेन डेलिगेट्स समेत करीब सात हजार से ज्यादा लोगों के शिरकत करने की उम्मीएद है। कार्यक्रम के आयोजक नाइसो इवेंट्स और अबोड फर्स्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप देसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य मकसद लोगों के बीच खो रही संस्कृति को बचाना है। पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे और देश को तरक्की की ओर ले जा रहे लोगों को उनकी उपलब्धियो के लिए उचित सम्मांन दिलाना भी हमारा लक्ष्यी है।

Thursday, June 28, 2018

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में अतिक्रमण अधिक होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अंटा चैराहे से हनुमतधाम व लकड़ी मण्डी में अधिक अतिक्रमण का फैलाव है जिलाधिकारी ने कहा कि कल से अंटा चैराहे से हनुमतधाम तक एवं लकड़ी मण्डी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, ए0एस0पी0 सिटी, ई0ओ0 नगर निगम तथा  सम्बन्धित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई0ए0एस0 अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रषासन, उपजिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशाषी अधिकारी नगर निगम सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।




उद्योग बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि उद्योग बन्धुओं को आस्वस्थ करते हुए उनके लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाये। श्री किशन कुमार अग्रवाल मैसर्स सन इन्फ्रा सर्विसेज प्राइवेट लि0मि0 लोधीपुर ने बैठक में अवगत कराया कि रामलीला मैदान से हथौड़ा चैराहा तक की सड़क पर यातायात बहुत अधिक रहता है जिससे जाम लग जाता है। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि अजीजगंज का नाला ठीक न होने तथा पूरा न बनने से जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या रहती है। श्री अग्रवाल द्वारा रोड को चैड़ी करने तथा अतिक्रमण हटवाने एवं नाला ठीक कराने आदि का अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण का समयान्तर्गत निस्तारण करें। इसी क्रम में श्री विष्वामित्र मैसर्स तलवाड इण्डस्ट्रीज ए-8 औद्योगिक आस्थान रोजा शाहजहाँपुर ने बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि आस्थान रोजा में मैसर्स तलवाड इण्डस्ट्रीज के नाम से उनकी इकाई स्थापित है जिसमें वह अपने बेटे और बहू को पार्टनर बनवाना चाहते हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग  एवं उद्यम प्रोत्साहन को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राइस मिलों द्वारा जो भी प्रकरण लम्बित पड़े हैं उसका निस्तारण करने के लिए डिप्टी आर0एम0ओ0 को आदेशित किया।जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं से वृक्षारोपण की स्थिति की जानकारी ली। जिसमें उद्योग बन्धुओं द्वारा बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु तैयारी चल रही है। गड्ढों की खुदाई हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाने की तैयारी की जा रही है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नगर मजिस्ट्रेट, डिप्टी आर0एम0ओ0 सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट ही प्रदूषण समस्या का हल: विशाल गुप्ता

स्मार्ट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट से दिल्ली के जाम और प्रदूषण स्तर में होगा सुधार

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो समाचार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या आम बात हो गई है। सरकार इसके लिए सड़कों पर वाहनों की बढ़ती समस्या को जिम्मेदार मानती है। वहीं ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ इसके लिए मौजूदा ट्रांसपोर्ट सिस्टम की खामियों को दोषी ठहराते हैं। अजीवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं सीईओ और स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस के विशेषज्ञ विशाल गुप्ता के मुताबिक अगर मौजूदा सिस्टम को स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम में तब्दील कर दिया जाए तो काफी हद तक इन परेशानियों से निजात मिल सकती है इसका जीता जगता उदहारण हम राजघाट और सीमापुरी बस डिपो पर देख सकते है।स्मार्ट ट्रांसपोर्ट कंसलटेंट विशाल गुप्ता के मुताबिकए दिल्ली जैसे महानगर में स्मार्ट फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम काफी कारगर है। अगर राजघाट डिपो की ही बात करें तो यहां 116 बसें हैं। इनमे से ज्यादातर बसें रोज सड़कों पर होती हैं। क्योंकि इन बसों की छोटी.छोटी कमी को सिस्टम अपडेट करता है और सभी जानकारी की नोटिफिकेशन तुरंत अपर लीवर से लोअर लेवल के प्रबंधन तक पहुंच जाती है। जब बसों में कमी ही नहीं होगी तो वे सड़को पर जरूर उतरेंगी। बस सही होंगी तो रास्ते में ब्रेकडाउन नहीं होगा। समय से सर्विस होगी तो प्रदूषण नहीं होगा। ब्रेकडाउन नहीं होगा तो ट्रैफिक जाम भी नहीं होगा। इसलिए दिल्ली के सभी डिपो को स्मार्ट डिपो में तब्दील करना चाहिए।गौरतलब है कि अजीवी टेक्नोलॉजीज लगभग दो वर्षों से राजघाट स्थित सार्वजनिक बस डिपो में अपनी सेवाएं दे रही है। संस्था ने इस डिपो में स्मार्ट फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की थी। इसके जरिए पूरे डिपो को तकनीक के जरिये स्मार्ट डिपो में तब्दील किया गया। इस सिस्टम के जरिए बसों और ड्राइवर्स का सभी डाटा कंप्यूटराइज्ड किया गया है। जैसेए बस में कितने जरुरी सर्टिफिकेट वैध हैं। वे कब रिन्यू होने हैं। बस के टायर किस हालात में हैं। उन्हें कब बदला जाना है। बस की सर्विस कितने समय पर होनी है। बस के सभी पार्ट्स सही हैं या नहीं। बस के फिटनेस सर्टिफिकेट पूरे और वैध हैं या नहीं। परमिट सही है या नहीं। ड्राईवर का लाइसेंस वैध है या नहीं। वो कब रिन्यू होगा जैसी तमाम छोटी.बड़ी जानकारियां इस सिस्टम के जरिये ही अपडेट होती हैं।

पुराने चल रहे मुकदमे में सुलह न किये जाने पर दबंगो ने जिला पंचायत सदस्य को किया दोबारा से लहू- लुहान, जिला अस्पताल में भर्ती

जिला अधिकारी रायबरेली को सौपा गया ज्ञापन बाबत उचित कार्यवाही व सुरक्षा प्रदान किये जाने को लेकर

रायबरेली। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद दबंगो के हौसले बुलंद होते चले जा रहे है। सरकार के ही आलाधिकारी सही से पीड़ित की बात को नही सुन रहे है, जिसके चलते रोजाना कोई न कोई ,अप्रिय घटना घटित हो रही है। घटनाओ का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है, रोजाना कोई न कोई औरत विधवा या कोई परिवार बेसहारा होता चला जा रहा है। कारण स्पष्ट है सरकार द्वारा नियुक्त आलाधिकारी जो कि सिर्फ और सिर्फ अपनी- अपनी नौकरी का कार्यकाल पूरा करना चाहते है। कोई भी अधिकारी अपने कार्यो को सही ढंग से नही कर रहा है। अभी हाल ही का मामला ग्राम वलीपुर, मजरे -जनई का प्रकाश में आया है जिसमे उक्त गॉव के ही कुछ दबंगो ने जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र पासी को लाठी , कुल्हाड़ी, व तमंचे की बट से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने राजेन्द्र पासी को मरा समझ कर छोड़ कर मौके से फरार हो गए।  घटना की जानकारी होते ही स्थानियाँ लोगो ने गंभीर रूप से घायल हुए राजेन्द्र को सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सको द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल हुए राजेन्द्र पासी ने बताया कि वो वर्तमान में अमावां प्रथम के जिला पंचायत सदस्य है। उन्होंने बताया कि वो दिनाक 27 जून 2018 को प्रातः लगभग 6:30 पर अपने खेतों से वापस घर को लौट रहे थे। अचानक उनके ही गॉव के रहने वाले नीरज सिंह पुत्र रमेश , रमेश सिंह पुत्र सुखलाल , सुखलाल पुत्र रामदेव , हरिकिशन पुत्र राजाराम, श्रवण पुत्र दर्शन ने अचानक से हमला कर मरणासन कर दिया। पीड़ित ने बताया कि  ये हमला दोबारा से किया गया है , इससे पूर्व कुछ महीनों पहले भी यहीं हमलावरों ने उनके ऊपर हमला किया था जिसमे उसे काफी गंभीर चोटे आयी थी। पहले हुए हमले में सभी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा संख्या 386 /17 धारा 307, 147, 427,504, 506 भा0द0वि0 के तहत थाना महराजगंज में लिखा गया था। उक्त मुकदमे को लेकर हमलावरों ने पीड़ित पर दबाव बना कर सुलह करनी चाही, जिसमे पीड़ित ने सुलह करने पर मना किया तो उक्त लिखित हमलावरों ने उन पर दोबारा से हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।   समस्त जिला पंचायत सदस्य ये चाहते है कि हमलावरों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाए, साथ ही पीड़ित को सुरक्षा भी प्रदान कराई जाए। किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किये जाने की दशा में पदाधिकारीगण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार द्वारा सांसद ने खटीक पाड़ा में जन समस्याओ को सुना

आगरा।। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार द्वारा सांसद ने खटीक पाड़ा में  जनसुनवाई की  प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने खटीक पाड़ा में जनसुनवाई के दौरान लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जन सुनवाई में कुछ लोगों ने बताया कि  उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। इस पर माननीय अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी सदर रजनीश मिश्रा को राशन न मिलने के कारण की जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधिकतर समस्याएं टोरेंट पावर से संबंधित थी, जिसमें विशेष कर बिजली बिल के अधिक आने की समस्या से माननीय अध्यक्ष जी को लोगों ने अवगत कराया, जिस पर माननीय अध्यक्ष ने टोरेंट पावर के अधिकारी को बिजली बिल अधिक आने के कारणों की जांच कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए जनसुनवाई में जिला पूर्ति विभाग, दिव्यांगजन, पेंशन, बेसिक शिक्षा ,नगर निगम  आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये थे और इन विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहपुर सीकरी के एक होटल में पकड़ा गया सेक्स रैकेट

आगरा। विश्वदायी स्मारकों में फतेहपुर सीकरी भी शुमार है। जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन अब फतेहपुर सीकरी सैक्स रैकेट का अड्डा बनता चला जा रहा है। फतेहपुर सीकरी में बने होटल पर्यटन व्यवसाय के लिए नहीं बल्कि सैक्स रैकेट के लिए संचालित हो रहे है। बुधवार शाम पुलिस ने फतेहपुर सीकरी के होटल मंगलम पर छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर चार युवक और चार युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस ने युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया तो युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्राधिकारी नमृता श्रीवास्तव को मंगलम होटल पर अवैध गतविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इस आधार पर सीओ नम्रता श्रीवास्तव के नेतृत्व में होटलों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि युवक युवती आपस में परिचित थे जो फतेहपुर स्मारक घूमने आये थे। उनके परिवार को बुलाकर युवतियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं इस होटल की जांच पड़ताल कर इसका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है। उसी के आधार पर कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र