Translate

Tuesday, February 6, 2018

बोर्ड की परीक्षाओ का पहले दिन परीक्षा में प्रशासन की दिखी

फिरोजाबाद ।।बोर्ड परीक्षाओं की पहली पारी में छात्र-छात्राओं ने  चाक-चोबन्द व्यस्तता के अन्तर्गत अपना पहला पेपर दिया , परीक्षा आरम्भ होने के बाद प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के नजदीक फटकने नही दिया , इधर एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा , परीक्षा केन्द्रों पर जाकर सी.सी.टी.बी फुटेज भी देखी , पी. डी. जैन इन्टर कालेज पर डिस्पले खराब पाये जाने पर प्रधानाचार्य को डाट लगाते हुये हुये सही कराने के निर्देश दिये  वही इस्लामिया इन्टर कालेज में एक कमरे पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश वहाँ के प्रधानाचार्य को दिये , एस.डी.एम संगम लाल यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरुप नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये मा0जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सभी प्रशानिसक को लगाया है ताकि नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न हो सके ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: