Translate

Sunday, February 4, 2018

समाजवादी चौपाल में किसानों की समस्याएं सुनी

आगरा ।।समाजवादी चौपाल आपके साथ आपके द्वार गांव रैपुरा  भिलावटी अरसैना में लगाई गई जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गई जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव समाजवादी पार्टी आगरा ने किसानों को बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार की जो योजनाएं चल रहीं थीं जिससे गरीब और किसानों को जो लाभ दिया जा रहा था | भारतीय जनता पार्टी की इस जन विरोधी सरकार ने बंद करने का काम किया है | जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने लोगों को बताया कि जो बजट हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने पेश किया है, उसमें कुछ भी नया नही है बस उन्ही पुरानी चीजों को नए पैकेट में पेश किया है | किसान और गरीबों को इससे कोई लाभ नहीं होने वाला | गरीब और किसानों को बजट से अपनी बातों में फसाया है कि 2019 में लोग भाजपा को वोट कर दें, उसके बाद लोगों को एहसास होगा क्योंकि तब भी किसान और गरीब के हाथ खाली ही रहेंगे | भाजपा ने बस उम्मींद बंधा दी है लेकिन भाजपा किसी को कुछ नही देगी | ये भाजपा की सरकार इतनी निर्दयी बन गयी है कि एक हाथ से देने कि बात करती है और दुसरे हाथ से उसे छीन लेती है | जिला अध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार ने किसानों को लॉलीपॉप दिया है इस बजट में किसानों को चोट पहुंचाई है, भाजपा के लोगों ने झूठ बोलकर सरकार बनायीं, और इस सरकार से किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ है | भाजपा ने सिर्फ पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए, बैंकों को फायदा पहुंचाने के लिए सब रणनीति बनाई है किसानों को इसके बारे में समझाया | माननीय रामसहाय यादव जिला अध्यक्ष जी द्वारा आज की चौपाल में उपस्थित रहे गौरव यादव छात्र नेता, सत्यवान यादव, रामधन राजपूत, अबधेश कुमार, हुकम सिंह रघुवंशी, कुसुम यादव, हाकिम सिंह यादव, राजू पहलवान, लाखन सिंह, रमेश, बनवारीलाल, कालीचरण, पदम सिंह, रमाकांत धारिया, कलुआ, गुलाब सिंह, एरन सिंह, रघुवीर सिंह, ताराचंद, गुमान सिंह, विजेंद्र सिंह, राम गोपाल, राम शेखर, डोरीलाल, रणवीर, रामपाल मुंशी, लक्ष्मण सिंह, कुशालपुर, चंद्रभान, प्रेम नारायण एवं सैकड़ों किसान शामिल हुए।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: