रायबरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की आज नगर टीम का गठन शहर के दीप पैलेस में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया वही सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सब व्यापारी हैं और आप सब की जिम्मेदारी है कि आप व्यापारियों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करें जहां पर आपको प्रदेश स्तर की जरूरत होगी मैं वहां आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा वही वही कार्यकर्ता की गठन बैठक में जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे जिले में व्यापारियों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचने का काम करता है वही जब भी किसी व्यापारी को दिक्कत होती है तो वह अगर हमारे पास या हमारे संगठन के पदाधिकारी के पास जाता है तो हम और हमारा संगठन उस व्यापारी के साथ खड़े रहते हैं वही युवा नगर अध्यक्ष बनाए गए दिलदार रैनी ने कहा कि जिला अध्यक्ष के द्वारा जो भरोसा उन पर जताया गया है वह उस भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे वहीं जिले में युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा आज नगर युवा की टीम का गठन किया गया है जिसमे जिसमें फरीद अहमद व सेराज अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सोनकर को महासचिव व अफसर अली को वरिष्ठ महासचिव व दयाराम वर्मा राहुल कुमार, शाहनवाज खान को उपाध्यक्ष नागेश कुमार को संगठन मंत्री व गोविंद मौर्य को मंत्री बनाया गया है वहीं अन्य सैकड़ो लोगों को सदस्यता दिलाई गई है इस मौके पर प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा, राजनारायण अग्रहरि, जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, प्रभात गुप्ता, राजकुमारी सिंह महिला जिलाध्यक्ष, वकील अहमद मनीष सोनकर मोहम्मद अनस आकाश रावत आलोक यादव अमन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment