Translate

Tuesday, February 20, 2024

चुनाव के मद्देनजर जिला अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों का किया निरीक्षण

रायबरेली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज आडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहाँ पर चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षित करने का प्रबन्ध किया जाए। इसके लिए आडिटोरियम को बेहतर बनाया जाए और साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गौरा बाजार स्थित आईटीआई ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहाँ पर चुनाव के दिन वाहनों की रवानगी के लिए ग्राउंड को व्यवस्थित किया जाए। जिलाधिकारी ने आईटीआई में बने स्ट्रांग रूमों का भी निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि चुनाव से पहले सभी तैयारियां कर ली जाए साथ ही स्ट्रांग रुमो की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,अपर जिलाधिकारी प्रा, उपजिलाधिकारी सदर,आईटीआई प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: