Translate

Tuesday, February 20, 2024

वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान

कानपुर। कमिश्नरेट कानपुर पुलिस द्वारा जनपद के वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करने हेतु  संयुक्त टीमें गठित की गई हैं । आज पुलिस टीम को एक लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटमपुर से गौवध निवारण अधिनियम में वांछित व 25000 रुपए के  पुरस्कार घोषित अपराधी दिलशाद पुत्र  शमशेर निवासी घाटमपुर , कानपुर नगर के  सचेंडी थाना क्षेत्र में मौजूद है ,  जिस पर थाना सचेंडी, बादशाही नाका, फीलखाना एवं जनपदीय क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त की लोकेशन एवं मूवमेंट को ट्रैक किया गया और उसको घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया ।अपने आप को घिरता देख और गिरफ़्तारी से बचने के लिए दिलशाद द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई । आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किए गए जिसमें दिलशाद के बायें पैर में एक गोली लगी और मौक़े से पुलिस द्वारा उसको हिरासत में ले लिया गया ।प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल अभियुक्त दिलशाद को अग्रिम उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है , जहां वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है ।अभियुक्त दिलशाद के कब्जे से एक अदद  315 बोर तमंचा, एक अदद  315 बोर जिंदा  कारतूस एवं एक अदद 315 बोर खोखा कारतूस एवं एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है । उक्त घटना के  संबंध में थाना सचेंडी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर  अग्रेतर  विधिक कार्रवाई की जा रही है है। उक्त अभियुक्त दिलशाद थाना घाटमपुर का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और इसके विरुद्ध कानपुर ,आगरा ,हमीरपुर और जालौन में 23 अभियोग पंजीकृत है जिसमे मुख्यत:  अभियोग गौ वध निवारण अधिनियम , आर्म्स एक्ट , गुंडा एक्ट , गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत हैं ।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: