Translate

Tuesday, February 20, 2024

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और युवक कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में दबरई स्थित आयकर भवन पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को खतरे में डाल दिया है।सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ने बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और युवक कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज़ करके असंवैधानिक और क्रूर कदम उठाया है इसकी जितनी निंदा की जाये कम है।यह कदम ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उठाया गया है जिससे हमारी लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं की अखण्डता पर गम्भीर सवाल खड़े हो गए हैं।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के खातों को फ्रीज़ करना जिसमे क्राउडफंडिंग से जुड़े खाते भी शामिल हैं यह न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वितीय स्थित पर हमला है बल्कि हमारे महान लोकतान्त्रिक मूल्यों पर भी जबरदस्त प्रहार है।सरकारी मशीनरी का दुरपुयोग कर मुख्य विपक्षी पार्टी के कामकाज में वाधा डालना है जो कि लोकतंत्र के लिए खतरा है।ये सब सत्ताधारी दल द्वारा विपक्षी दल के प्रति प्रतिशोध को दर्शाता है।केंद्र सरकार ये समझ ले कि हम इस तरह की कार्यवाही के सामने आत्मसमर्पण नहीं करने वाले।इसका मुकाबला हम पूरी ईमानदारी,दृढ़ संकल्प, पूरी ताकत के साथ करेगें।हम पूरी एक जुटता के साथ इस अलोकतान्त्रिक कार्यवाही का मुकाबला तथा विरोध करेंगे।प्रदर्शन के दौरान धर्मसिंह यादव,मनोज भटेले,महेश पिप्पल,यश दुबे,संत कुमार,ज़हीर खाकसार,रामशंकर राजौरिया,खजांची दिवाकर,मानसिंह दिवाकर,आरिफ़ खान,राजेश दिवाकर आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: