डीह,रायबरेली।। क़ोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में लाँक डाउन चल रहा है पूरे विश्व में इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित है एसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने देश के लगभग एक सौ तीस करोड़ जनसंख्या को इस महामारी से बचने के लिए पूरे देश में जनता कर्फ़्यू और लाँकडाउन रखा है केंद्र सरकार और राज्यसरकार ने ग़रीब मज़दूरों ,पेंसनर व जन धन खाता महिला धारकों के खाते में पैसे भेजे जा रहे है सरकार इन लोगों की हर प्रकार की हर सम्भव मदद कर रही है जनपद में लाँक डाउन का माहौल चल रहा है जिसमें बैंकिंग सेवाए,मेडिकल स्टोर,बैंक एटीएम जैसी सेवओ को चालू रखा है जिसमें रोईनेट केंद्र बैंकिंग और एटीएम सेवाएँ देने में अहम भूमिका निभा रही है साथ ही केंद्र पर आए सभी ग्राहकों के हाथ को सैनिटाइज किया जा रहा है और ग्राहकों को १ मीटर की दूरी रखने का पालन किया जा रहा है जनपद में रोईनेटकेंद्र के बैंक मित्र बैंक ऑफ़ बडौदा ,बडौदा यू.पी. बैंक के बैंक मित्र के रूप में कार्यरत है जिससे ग्राहको को लेन देन करने में कोई दिक़्क़त ना हो सके रोईनेट के एरिया मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव व आलोक सिंह ने बताया की भारत सरकार के आदेशानूसर सभी केंद्र इस कठिन समय में सभी ग्राहकों को सेवाएं देने में तत्पर्य है आलोक सिंह ने बताया कि जिले में ऊँचाहर ,डलमाऊ,कटघर ,सलोन,जगतपुर,लोधवारी ,मलिक़माऊ,रेलकोच,हरदासपुर ,डीह ,बिरनांवा आदि जग़हो पर रोईनेट के 41 बैंकिंग ,एटीएम,सेवाएं प्रदानकी जा रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment