Translate

Saturday, April 4, 2020

ग्राम प्रधान ऋषिपाल संयोजक अशोक सिंह श्रीमती शकुंतला देवी (आशा ) द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया



सिंधौली,शाँहजहापुर।। जहाँ एक और कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन होने के कारण शासन -प्रशासन सभी को आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश जारी कराती रहती है। वही ग्राम पंचायत शेखूपुर मजरा दुल्हापुर में निर्देश का पालन करते हुए। ग्राम प्रधान ऋषिपाल संयोजक अशोक सिंह श्रीमती शकुंतला देवी (आशा ) द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया व साथ ही लोगो को घर पर ही रहने के लिए जागरूक भी किया गया 

सिंधौली, शाँहजहापुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: