Translate

Sunday, April 5, 2020

सेनेटाइजर छिड़काव तो क्या महीनों से झाडू नही लगी


कानपुर।। फजलगंज इलाके के गडरियन पुरवा मे लम्बे समय से झाडू तो क्या कूडा तक नही उठाया गया नालियाँ बुरी तरह बजबजा रही है इस मुद्दे पर अक्रास टाइम्स के कानपुर मण्डल ब्यूरो  मधुकर मोघे ने फोन पर क्षेत्रीय पार्षद राधा पाण्डेय से जानकारी चाही तो उनके पति हनुमान पाण्डेय ने बताया कि लाक डाउन के दरमियां नगर निगम से सेनेटाइज मशीन उपलब्ध कराई गयी है जिसके माध्यम से कोरोना की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव कराया जाता है हमारे संवाददाता विकास कुमार द्वारा भेजी गयी कुछ फोटो बयाँ करती है कि दवा का छिड़काव तो दूर पार्षद महोदया क्या उनके पति जो वास्तव मे उनकी जगह उनका काम देखते है जनता के हित के काम को लेकर नजरें चुराते हुए नजर आते है बल्कि पिछले दिनो गरीबों को भोजन करवाने की बजाए अपने चहेतों को ही भोजन करवाया था वही जब पार्टी के ही लोग मनमानी करेगे तो फिर देश के नियम कानून पर तो सवाल खड़े होंगे ही। 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: