अमरपुर काशी,मुरादाबाद।। बिलारी जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर स्वामी महावीर जैन की जयंती श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उस पाचन अर्पित करते हुए धूमधाम से मनाया और बताया वह जीवो पर दया करो अहिंसा परमो धर्मा जीवो के बली करने के प्रबल विरोधी थे स्वामी महावीर जी का जयंती श्वेतांबर एवं दिगंबर दोनों मतों के अनुयाई मनाते हैं हमें जैन समाज से प्रेरणा लेनी चाहिए जीवो पर दया करना चाहिए इस अवसर पर बेजुबान बंदरों गिलहरी कौवा जीवो को एवं जल खिलाया गया इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी लालाराम यादव निर्मल प्रजापति मुकेश कुशवाहा अंशुल शर्मा मौजूद रहे।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment