उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस का है ये हाल उन्नाव शुक्लागंज राज धानी मार्ग सरस्वती टाकीज के पास से आने जाने वालों से कर रही बत्तमीजी लोगे के आई कार्ड पास दिखाने पर भी उन्हें अभद्र भाषा से नवाजा जा रहा है साथ ही बताते चलें की इंडियन गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय आपने आई कार्ड को भी दिखाया लेकिन पुलिस का तो इतना हौसला बुलंद है कि उन्हें आपने रौब के अलावा कुछ नही दिखाई दे रहा है जहाँ एक तरफ योगी सरकार पुलिस को हर तरीके समझा रही है कि आम जनमानस से किसी तरह पेश आना चाइये वही उन्नाव पुलीस का है ये आलम की लोगों से बिना जानकारी लिए कही तो अभद्रता दिखाई जाती है तो कही लाठी बरसाई जाती हैं।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment