Translate

Saturday, April 4, 2020

करड़ी सेना भारत के शुभम सिंह ने गरीबों का भरा पेट भोजन किया वितरण


रायबरेली।। खीरों में समाज सेवी टीम निहत्था और खीरों थाना प्रभारी मडि शंकर तिवारी व  करणी सेना भरत के जिला महामंत्री रायबरेली शुभम विक्रम सिंह के हाथो से सैकड़ो  गरीबो को भोजन बाटा गया इस मौके पर मौजूद लोगों में गुड्डू सिंह के लड़के शिवम सिंह व रोहित सिंह, सुभम सिंह, अंकित सिंह, शिवम् सिंह उर्फ सिम्मी, बब्लू सिंह, सत्यम सिंहव, अनूप सिंह, छोटू अखिलेश डेयरी सुभम खीरों थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी की उपस्थिति में आज फिर  ब्लॉक खीरों में जरूरतमंदो को भोजन वितरण किया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: