जब शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह को समाजसेवी अल्पसंख्यक भाजपा मो, शरीफ से मिली 55 भूखे परिवार गरीबों की लिस्ट तो क्या था शहर कोतवाल अतुल सिंह ने तुरंत अपनी टीम के साथ पहोच गए गरीबो के घर 55 परिवार को राशन घरो में अपने पास से उपलब्ध कराया और कहा कि हमारी कोशिश है कि रायबरेली शहर में कोई भी भूखा न सोने पाए और जिस तरह से रायबरेली में समाजसेवी पूरे जिले में घूम घूम कर राशन एवं खाने के पैकेट वितरण कर रहे है की कोई भी गरीब असहाय भूखा न सोने पाय ये बहोत सराहनीय कार्य है
शहर कोतवाल ने पेश की मानवता की मिशाल गरीब परिवारों को राशन किया गया वितरण।
रायबरेली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने आज कुछ गरीब परिवारों को सब्जी व राशन न होने के कारण परिवार सहित भुखमरी के कगार पर पहुचने पर हम जीने में असमर्थ हैं। तब प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह ने उन लोगों को घर घर जाकर राशन व सब्जी मुहैया करवाया गया। गरीब परिवारों को राशन व सब्जी वितरण किया गया। और जिसमें राणा नगर,ताड़ तल्ला,अली मियां काँलोनी आदि जगहों पर बांटा और अन्य जगहों पर राशन व सब्जी वितरण किया गया। और इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह एंव सी ओ गोपी नाथ सोनी एस0एस0आई संजय कुमार सिंह,व कोतवाली नगर पुलिस टीम रही मौजूद।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment