कानपुर ।। यह समय कुछ ऐसा चल रहा है जिसके चलते दिहाडी मजदूर सीमान्त किसान कोरोना उसपर लाक डाउन पर सभी प्रकार के काम बन्द पडे है जब काम नही तो देहाती कैसे मिलेगी ऐसे मे परिवार को खाना कैसे खिलाएं मजबूरी इन्सान से क्या न करा दे कुछ कहा नही जा सकता है ऐसेमे डा0विवेक मिश्रा ने लोगो खासकर जरूरत मन्दो को भोजन कराना जरूरी समझा जबसे लाख डाउन लगाया गया लगभग उसी दिन से भोजन बनवाना सुरु कर दिया उन्होने अपनी गाडी मे सामग्री रख ली और सिरपुर,गंगापुर,ईश्वरी गंज, भिडय्या, रमेल,शिवदीनपुरवा,चिरान, आदि इलाको मे बढ चढ कर भोज सामग्री का वितरण कीया इस मौके पर उनका सहयोग दे रहे थे बवन दुबे, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद थे ।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment