मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । फतेहपुर में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल फतेहपुर के थरियांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचीं और शैक्षणिक माहौल का जायजा लिया। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सफलता का शिखर छूने तक इनकी शिक्षा में ब्रेक नहीं लगने पाए। पढ़ाई छोड़ चुकी (ड्राप आउट) बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। कहा कि हर स्कूल में प्रतिमाह हीमोग्लोबिन की जांच कराते हुए इन्हें एनीमिया जैसी बीमारी से बचाया जाए। एक कुशल शिक्षक की भांति महामहीम नेछोटी-छोटी खामियों पर नजर टिकाते हुए उन्हें रेखांकित कर सुधार की घूट्टी पिलाई। कहा कि स्कूलों में जब भी मंचीय कार्यक्रम हों तो उनका संचालन बालिकाओं से कराएं ताकि उनकी क्षमता का विकास हो। ऐसी छात्राएं इलेक्ट्रानिक मीडिया, नाट्य और कला के क्षेत्र में भविष्य तलाश सकती हैं। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बालिकाओं से आर्ट बनवाई। कक्षा छह की बालिका संगीता ने कमल का फूल तो वर्षा ने पानी में तैरती बतख बनाई तो उनकी पीठ थपथपाई और ड्राइंग में अपने हस्ताक्षर करके गुड भी लिखा। उन्होंने गणित, विज्ञान के सवाल दागे और सही उत्तर मिलने पर शाबासी दी। चांद पर कौन का यान भारत ने भेजा और पर्वतारोही अरुणिमा राय के बारे में सवाल पूछे। इसके उपरांत उन्होंने एनटीपीसी के डाक बंगले में प्रगतिशील किसानों से बात कर खेती-किसानी के हालात पर गौर किया। यहीं पर उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सामाजिक सरोकारों की तरफ जुटने का संदेश दिया। उन्होंने टीबी रोगियों को गोद लेकर सरंक्षण की राह दिखाई।
No comments:
Post a Comment