मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । इसे कहते है घोर लापरवाही जो किसी मायनों मे क्षमा योग्य तो नही पर इन्ही सजा देगा कौन शासन से लेकर प्रशासन निरंकुश हो चला है। ऐसा इस लिए कहना पड रहा है क्यो कि इन्द्रानगर जहाँ महामहीम राष्ट्रपति आवास तो है पर सायद महामहिम का भय फिलहाल कानपुर शहर जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है पर क्या वो सपना ऐसे ही पूरा होगा सवाल यह भी है सरकार कोई भी हो पर ये प्रशासन है जो अपनी मनमानी किये बगैर नही मान सकता इन्द्रानगर का शुभसंस्कार के पास सीवर लाइन डालने लीकेज बन्द करने को लेकर यहाँ की जनता को आश्वासन और आश्वासन ही दिया जाता रहा मजे की बात तो यह है जनता ने जिस शख्सियत को अपना अमूल्य वोट देकर पहले विधायक फिर शासन ने मंत्री पद दे दिया उन्हे भी उन वोटरों का दर्द दिखाई नही देता माना कि उन्हे मंत्री बनाया जाना क्षेत्र की जनता के लिए गर्व की बात है। अब उन्हे तो भाई अभिनन्दन समारोह से फुरसत नही भला वे कैसे अपने वोटरों की समस्या सुन सकेगी पुरानी कहावत है'नक्कार खाने मे कौन सुनता है तूती की आवाज' यहाँ सपा विधायक एडवोकेट सतीश निगम को लोग महज इस लिए चाहते है क्यो कि वे निवर्तमान होते हुए कल्याणपुर वासियो की समस्या को तहे दिल से सुनते बल्कि हाल ही मे एक सादे समारोह मे जनमानस को यह स्वीकारते देखा गया उनलोगों से गलती हो गयी सवाल यह भी है कि विधायक को चाटुकारो से फुरसत मिले तब उन्हे जनता की आवाज सुनाई दे इधर कार्यदाई विभाग के आर बी सिंह मो नं 9140755935 अलावा रामबाबू साहब मो नं 945148993 से जानना चाहा पर दोनो महाशय फोन उठाना तो दूर यह भी जरूरी नही समझा कि कही को इमरजेन्सी तो नही। हा तो महिनो से खुदी सडक और खुदा पडा गढा कोढ मे खाज की तरह हो चला है उसपर पीली चिकनी मिट्टी लोगो के गिरने और घायल होने का सबब हो चली है विभाग कतई ध्यान देना ही नही चाहता है सवाल यह उठता है आखरी ऐसा क्यो और कबतक चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment