Translate

Friday, September 13, 2019

उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक महासभा कल : केदारनाथ गुप्ता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जनपद में स्थित पंडित सरयू नारायण बाल विद्यालय  इंटर कॉलेज के निकट चिड़ियाघर आजाद  नगर  कानपुर में अपराहन 12:00 बजे आहूत की गई है जिसमें सभी प्रबंधक साथियों से एवं विद्यालय संचालकों से अनुरोध है उक्त बैठक में प्रतिभाग करने हेतु उपस्थित हो और अपने आस पास के  विद्यालय संचालकों एवं प्रबंधकों को भी अपने स्तर से सूचित कर उक्त बैठक में अपने साथ लावे तथा बैठक में आकर प्रबंधक एकता का एवं विद्यालय संचालकों के  एकता का इजहार करें समय का विशेष ध्यान रखें यह जानकारी  प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री पंडित सुरेंद्र नाथ पांडेय ने दी।

No comments: