अपात्रो से होगी रिकवरी : खण्ड विकास अधिकारी
कन्नौज।। विकासखंड जलालाबाद के खण्ड विकास अधिकारी जे एन राव की ग्राम पंचायत मिरगाँबा समेत कुसुमखोर ने अपात्रो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो गरीब लोगों को आबास दिए गए है उनमे से कुछ अपात्रो को आबास की धनराशि ग्राम प्रधानों के द्वारा दी गयी है उन अपात्रो से अब उनकी धनराशि की रिकवरी की जाएगी ।इस तरीक़े की खंड विकास अधिकारी के निर्देश ओर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।इससे हडकंप मच गया है। शुक्रबार को खंड विकास अधिकारी जे एन राव ने कहा कि मिरगाँवां निवाशी दिलशाद पुत्र सलीम ,विमल पुत्र रामकुमार ,चाँद बाबू पुत्र जानू ,जमादार पुत्र पिन्टू अबरा निवासी गोर लाल पुत्र संम्भू कुसुमखोर निवासी अंजुम पुत्र इसरार का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए शाशन से धन का आबंटन हुआ है ।जन शिकायत के क्रम में जांच की गई तो अपात्र मिले आल्हा अधिकारियों के निर्देश पर रिकवरी की विधिक कार्रवाई शुरु हो गई है सचिव संजीव कुमार ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दिए प्रशासनिक सूत्रों की माने अलीनगर अनौगी गुगरापुर इस्माइलपुर डिगंम समेत कई ग्राम पंचायतों में अपात्र मिले है सर्वाधिक ग्राम तेरारागी में बर्ष 2014 15 में 93 लोगों के एक आईडी पर डबल आवास मिले हैं जिन पर निर्देश के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment