कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनगर सकरावा में छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन एवं अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया है। बताते चले अरविन्द शर्मा पुत्र सिध्दनारायन शर्मा निवासी- ग्राम - मोहद्दीनगर सकरावा थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज जे पास से लहन करीब 1000 लीटर,अवैध कच्ची शराब 10 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।यदि समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्त द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.405/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधि. पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment