Translate

Friday, September 13, 2019

उर्सला हस्पताल में घण्टों बत्ती गुल ओपीडी मे उपचार प्रभावित


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।उर्सलाअस्पताल में शुक्रवार के दिन ओपीडी में घंटो बिजली गुल रहने से मरीज व तीमारदार बेहाल हो उठे।ओपीडी के बाहर और अंदर की तरफ बिजली न रहने से अंधेरा छा गया। चिकित्सक भी बिना लाइट के मरीजो का इलाज करते हुए दिखाई दे रहे थे। तीमारदार का कहना है कि बिजली पिछले 1 घंटे से नहीं है जिसके कारण पर्चे नहीं बन पा रहे है हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब सोचिये इमर्जेंसी मे अगर लाइट न हो तो जेन सेट तो होना चाहिए ऐसे मे सरकार सौर उर्जा पैनल भी लगवा सकती थी।

No comments: