Translate

Friday, September 13, 2019

महामहिम जी ने वन्दना स्वयं सहायता समूह किया सम्मानित किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात ग्राम पंचायत मदारपुर गाजी उद्दीन के लिए आज का दिन बहुत ही गौरवशाली उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने ग्राम पंचायत में चल रहे नंदना स्वयं सहायता समूह को बुलाकर सम्मानित किया तथा जन सूचना बोर्ड बनाने का वर्क आर्डर भी प्रदान किया ग्राम पंचायत मदारपुर के लिए से बड़ा मन गौरव क्या हो सकता है कि उत्तर प्रदेश की प्रथम स्वयं सहायता समूह नंदना स्वयं सहायता समूह को जन सूचना बोर्ड का आर्डर दिया गया जो कि अब तक उत्तर प्रदेश में प्रथम वर्क आर्डर है इसके लिए ग्राम पंचायत के उत्थान के लिए हर समय तत्पर जिले में विकास विभाग के मुखिया मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह जी खंड विकास अधिकारी मैथा सच्चिदानंद जी तथा ग्राम प्रधान मदारपुर रामचंद्र सिंह जी स्वयं साहिका नीलम नीलम देवी एडीओ आईएसबी विमल कुमार जी समाजसेवी अध्यक्ष युवक मंगल दल पंकज यादव के दिन-रात अथक परिश्रम से ग्राम पंचायत मदारपुर गाजी उद्दीन आज प्रदेश स्तर पर अपना गौरव का परचम लहरा रही है महामहिम राज्यपाल महोदय नंदना स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम प्रधान मदारपुर  रामचंद्र सिंह समाजसेवी अध्यक्ष युवक मंगल दल पंकज यादव को अपने रूम पर बुलाकर 10 मिनट से ज्यादा जिलाधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी महोदय खंड विकास अधिकारी महोदय डीसी मनरेगा महोदय तथा समूह की समस्त महिलाओं के साथ व्यक्तिगत वार्तालाप की तथा सभी महिलाओं को अपने बराबर कुर्सियों में बिठाकर सम्मान भी दिया तथा सभी को मन लगाकर यह कार्य करने का आदेश भी दिया गौरवशाली दिन इतिहास में दर्ज होगा विकासखंड मैथा की छोटी गांव पंचायत तो इतना बड़ा गौरव प्रदान किया इसके लिए सभी शुभचिंतकों ग्राम वासियों की तरफ से जिले के सभी अधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद है ग्राम पंचायत मदारपुर हमेशा आप सभी अधिकारियों के कुशल निर्देशन में यूं ही बढ़ती रहें यही कामना करती है।

No comments: