रायबरेली।। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष सैय्यद गैरूल हसन रिजवी 14 सितम्बर 2019 को प्रातः 10ः30 बजे स्थान पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में आगमन एवं 11ः00 बजे जनसुनवाई करेंगे तथा 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी, बैंक नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना, नया सवेरा, पारम्परिक कला/शिल्प के कौशल एवं प्रशिक्षण का उन्नयन योजना, गरीब नवाज कौशल विकास योजना, नयी मंजिल, नयी रौशनी प्रधानमंत्री आवास योजना, धरोहर, जियो पारसी, आंगनबाड़ी आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक में ससयम नियत स्थान पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विभाग में संचालित योजनाओं की सूचना सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment