Translate

Saturday, September 14, 2019

यातायात नियमो का जो उलंघन करे उसका ही चालान काटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश मोडक ने 12 सितम्बर  2019 को किये गए अमेनमेन्ट  सरकुलर जारी कर उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिये हैं कि महज कागजात चेक करने के बहाने वाहन चालकों जनमानस का चालान न काटे अपितु जो हेल्मेट रहित, यातायात नियमो,मार्ग पर दर्शाए गए सकेतो का उलंघन करे उसी को दण्डित किया जाए। दो पहिया वाहनों के अलावा एस यू वी जैसे बडे वाहनों को भी नियमो का पालन न करने वालो को भी दण्डित किया जाए उन्होंने ने अपने जारी पत्र मे स्पष्ट किया है कि यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही समान एवं निष्पक्ष की जाए।

No comments: