मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे आगामी 16 से 22 सितम्बर से शास्त्रीय नगर स्थित एक्सेल पैलेस मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मुखार बिन्द से भगवान राम के चरित का बखान करेगे यह जानकारी सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के प्रमुख अजय मिश्रा ने एक वार्ता के दौरान प्रेस क्लब कानपुर मे पत्रकारो को दी उन्होने बताया कि मनुस्मृति को लेकर जनमानस मे जो भ्रान्तियाँ है उसका महाराज श्री के अमृत वचन से सम्पन्न होगा देश और समाज मे समरसता और सौहार्द लाने के लिए शहर से दूर एतिहासिक व पौराणिक नगरी बिठूर ब्रह्मावर्त मे दो सौ वर्ष पुराने शिव,सूर्य मन्दिर का जीर्णोद्धार कर मनु सतरूपा के मन्दिर के रूप मे स्थापना कराया गया है।उन्होंने कहा हाल ही मे बहरीन मे अपने प्रवास के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने दो सौ वर्ष पुराने भगवान कृष्ण के मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया इससे हमारी सोसाइटी को बल मिला वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा1857के बाद पुरातात्विक धरोहरों को सहेजने पर बल दिया है।इस मौके पर दिनेश दुबे,विनय मिश्रा, अनिल पाण्डेय, प्रमोद शुक्ला,कृष्णकांत, एवं मनोज जी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment