Translate

Friday, September 13, 2019

शिक्षकों ने प्रेरणा एप का खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया


कन्नौज ।। बी आर सी परिसर सौरिख में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी,जिसमें शिक्षकों ने एकजुट होकर प्रेरणा एप का खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। वि0खण्ड सौरिख के पूर्व अध्यक्ष उदयभान सिंह यादव ने कि शिक्षक हितों के खिलाफ किसी भी शासनादेश अथवा एप को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जायेगा। वर्तमान अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि इस एप से शिक्षकों की निजता का हनन होगा जोकि मानवाधिकारों का हनन है ,सरकार पहले विद्यालयों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करे,उसके पश्चात प्रेरणा एप में आवश्यक सुधार करे। शिक्षक संदीप यादव ने न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ द्वारा एक कार्यक्रम में शिक्षक विरोधी छवि प्रस्तुत करने पर इस चैनल का सार्वजनिक बहिष्कार करने का आह्वाहन किया।कहा कि जो भी लोग विभिन्न नेटवर्क द्वारा टीवी देख रहे हैं उन नेटवर्क के कस्टमर केयर नम्बर पर सम्पर्क कर न्यूज़ चैनल की सूची से ABP न्यूज़ को बन्द करने के लिए कहें। बैठक में राहुल मिश्र,नितेन्द्र हजेला,यदुवीर सिंह,डॉ शिवकुमार,मो0 इरफ़ान,इमरान अली,कौशलेन्द्र सिंह,गौरव अवस्थी,विनय यादव,दिलीप यादव,रामशंकर शर्मा,उपेन्द्र प्रजापति,राहुल वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: