कन्नौज।। जनपद के छिबरामऊ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला जज ने जागरूक करने के लिए एसीजेएम शिल्पी चौहान के नेतृत्व में नगर में एनसीसी कैरेट की छात्र-छात्राओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत में आकर अपनी हर समस्याओ को निपटाने की बात कही और उन्होंने कहा पुराने किसी भी मुकदमे की कोर्ट में फीस बापस हो जाती है किसी पक्ष को सजा नहीं होती है और मामले का निपटारा आसानी से तुरंत हो जाता है और ना ही वकील पर कोई ब्यय देना पडता है इस दौरान हीरालाल कॉलेज से लेकर पूरे नगर में होते हुए तहसील परिसर तक छात्र-छात्राओं ने लोक अदालत जाएंगे वादों को सुलझाएंगे व लोक अदालत जाना है हंसते-हंसते घर वापस जाना है और न्याय चला निर्धन के द्वार छोटे वादो को निपटायेंगे लोक अदालत जाएंगे। जैसे नारो के साथ जनता को लोक अदालत के बारे मे बताने की कोशिश की वहीं इस मौके पर जिला जज ने भी छात्र-छात्राओं और आम जनता को बताया कि 9 मार्च 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाद विवाद को लाएं और निस्तारण करवाएं इस मौके पर जिला जज एसीजेएम शिल्पी चौहान छिबरामऊ तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे जागरूकता रैली निकाल कर आम नागरिकों को किया गया जागरूक ,रैली में स्कूली छात्र छात्राओं व n c c कैडिटों ने किया प्रतिभाग, हजारो की संख्या में बच्चो के हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पैदल मार्च किया।।
अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज
No comments:
Post a Comment