नीरज शर्मा की रिपोर्ट शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षक, कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर विकास भवन में प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों, शिक्षकों के कार्य बहिष्कार पर रहने से सरकारी कार्यालयों में कार्य प्रभावित रहा, वहीं विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रही। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश शाखा शाहजहांपुर के बैनर अनेक शिक्षक, कर्मचारी आज बृहस्पतिबार की सुबह विकास भवन के सभी एकत्र हुए, यहां उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि धरना जब तक चलेगा जब सरकार हमारी बात को नही मानती और कहा सरकार के झूठे वादे न करें सरकार को हमारी मांगे पूरी करनी होंगी।धरना सभा में सयोंजक-अनिल , अध्यक्ष संजय सिंह ,दीक्षित, एल के मिश्रा, अनिल दिक्षित, देवेश बाजपेई, राजकुमार तिवारी ,अमित, रविंदर पाल ,मनीष अन्य दर्जनों शिक्षक कर्मचारी शामिल रहे।।
No comments:
Post a Comment