फिरोजाबाद।। जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु पंजीकृत एवं सत्र 2018-19, कक्षा-9 एवं 11 में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि समाप्त होने के उपरांत नामावली भी बन चुकी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आदेशित किया है वह तत्काल हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2019 एवं कक्षा-9 एवं 11 के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी नामावली उनके कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी विद्यालय द्वारा यदि उक्त नामावली सीधे मेरठ बोर्ड को प्रेषित की जायेगी तो उक्त नामावली मेरठ कार्यालय में प्राप्त नहीं की जायेगी और उस विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित विद्यालय के छात्र व छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा और पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने पत्रावली उनके कार्यालय में जमा कराये जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment