Translate

Saturday, September 15, 2018

नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष दिलीप लश्करी बने बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री

नवाबगंज, उन्नाव। नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लडा था। अपनी कमर्ठता व ईमानदारी के बूते पर वह चुनाव जीतने मे सफल रहे। चुनाव से कुछ वर्ष पूर्व से ही वह अपने पास से लोगो की समस्या में सहयोग करना ही उन्हे लोकप्रियता प्रदान करता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रति वह निरन्तर आस्था जता रहे थे। उनकी आस्था को देखते हुए पार्टी ने उन्हे अनुसूचित मोर्चा का जिला महामंत्री मनोनीत किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने वाले ईमानदार छवि के जनप्रतिनिधि दिलीप लश्करी के मनोनीत होतेे ही नवाबगंज क्षेत्र के लोगो में मानो खुशी की लहर दौड़ गयी हो। सभी ने क्षेत्र में एक दूसरे का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया। स्थानीय सभासदों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बंधाई का सिलसिला दोपहर से आरम्भ होकर देर रात्रि तक बराबर चलता रहा। मनोनीत अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री दिलीप लश्करी ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कभी भी छलावा नही करती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रदेश नेतृत्व द्वारा निरन्तर देखा जाता है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर उन्हे सम्मानित भी किया जाता है। पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है मै पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से इस दिए गये दायित्व का निर्वाहन करता रहूंगा। शासन द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से हो इसके लिए निरन्तर प्रयास रत रहूंगा। समय समय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर भी चर्चा कर उनका निराकरण कराने की दशा में प्रभावी प्रयास किए जायेगे। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान प्रमुख रुप से कराटा अकादमी के अंकित कुमार, भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह ,विस्तारक आकाश गुप्त, नवीन सिंह, पवन कुमार, भानू मिश्रा ने भी मिष्ठान बांट खुशियां मनायी।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: