Translate

Friday, September 7, 2018

वन विभाग की तानाशाही और अवैध उगाही का एक और नया तरीका

लखीमपुर खीरी।। एक तरफ जहाँ वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लकडकट्टो से साठगाठ कर अवैध धन उगाही कर हरिआली नष्ट कर रहे वही दूसरी ओर अचानक हवा किसी अन्य कारण से अदि पेड की कोई डाल अपने आप टूट जाती है तो विभागी शक्ति और हरिआली नष्ट के नाम पर पडोसी किसान को गैरकानूनी तरीके से मारते पिटते है तथा डराधमका के उससे धन उगाही भी करते है एक इसी तरह का मामला लखीमपुर खीरी जिले की महेशपुर वन रेज की मोहम्मदी चोकी वरवर रोड तेल डिपो के पास का है। जहाँ लल्लूराम पुत्र बालक राम निवासी शंकरपुर छावनी अपने खेत में इंजन सही कर रहा था कि अचानक वन कर्मी शिवकुमार कस्यप  अपने तीन अन्य साथियों के साथ जो कि नशे की हालत में थे खेत पर पहुचे और  उसको को एकराय होकर लात-घूसों एवं डंडों से मारने लगे। बातचीत करने पर लल्लू राम ने बताया कि मारने के बाद शिवकुमार ने गाली देते हुए कहा कि पेड़ की दाल तुमने काटी है। जब कि पास में तेल डिपो के चौकीदार ने भी शिवकुमार को बताया कि पेड़ कि डाल कल रात में हवा चलने के कारण फटी है  तथा शोर सुनकर संतोष जो कि पास में गल्ला का फड़ डालता है ने भी कहा कि पेड़ कि डाल कल हवा में ही टूटी है।पर नशे में धुत्त वन कर्मियों ने किसी की एक न सुनी और हमको गाड़ी में उठाकर महेशपुर वन रेंज ले गए बहा पर इन लोगो ने काफी मारा पीटा और सादे कागज पर हस्ताचार भी करवाए बहुत कहने पर 10 हजार रु लेने के वाद छोड़ा।बही इस घटना को लेकर आज कोतवाली मोहम्मदी में उक्त लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। पर देखना यह होगा कि पीड़ित किसान कि तहरीर पर कोतवाली मोहम्मदी पुलिस मुकदमा लिखती है या इन्ही वनकर्मियों से साठगाँठ कर के मामले को रफा दफा करती है। बही इस सम्बन्ध में जब डीएफओ खीरी से बात कि गई तो उन्होंने वताया कि मुझे घटना कि जानकारी नहीं है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: