आगरा।। समाजवादी पार्टी के छात्र जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत इनर रिंग रोड एवं बमरौली कटारा पर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा लोगों को जागृत करने का संदेश देते हुए कहा कि वृक्षों को बचाओ’,‘पौधों को लगाओ’ की पहल लोग करें तो हमारे देश में प्राकृतिक परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा। क्योंकि वृक्ष ही हैं जो बारिश को धरती पर लाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये वृक्ष प्रत्येक व्यक्ति को प्राण वायु देने में भी सहायक होते है।पेड़ पौधे तो प्राकृतिक उपहार हैं किसी भी भूखंड पे लगे पेड़ पौधे और वृक्ष केवल आँखों को हरियाली का आनंद नही देते है वे वातावरण को शीतल तथा पर्यावरण को मनमोहक बनाते है । हमारे आस पास का नभ -जल- स्थल ही हमारा पर्यावरण कहलाता है । पर्यावरण मे हरियाली होने से वातावरण मे नमी बनी रहती है तथा कृषि और वनस्पति दोनों मे वृद्दि होती है पेड़ पौधे एक दूसरे पर निर्भर रहते है। लेकिन सिर्फ पेड़ लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नही होती, पर्यावरण की सुरक्षा तभी होगी । अवैध अंधाधुंध वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर विपरित असर पड़ने से मानव को विभिन्न संकटों का सामना करना पड़ रहा है। है। वृक्ष ही प्रदूषण को रोकने में सहायक सिद्ध होते हैं।वृक्षों को काटने से बचाए, उनको अधिक से अधिक लगाएं। इस अवसर पर देवेंद्र राठोर हुकुम सिंह रघुवंशी देवेंद्र यादव पुष्पेंद्र शर्मा राजवीर लवानिया शिवानी यादव लोकेंद्र यादव पप्पू यादव उमेश राणा राजू राणा पप्पू राणा श्री कृष्ण यादव आगरा के प्रभारी प्रदीप तिवारी प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामशाह यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment