Translate

Thursday, September 13, 2018

आशा बहनों ने निश्चित मानदेय को लेकर किया कार्य का बहिष्कार,धरना जारी

शाहजहाँपुर।। आशा वर्कर आशा संगिनी अपने निश्चित मानदेय को लेकर आशा वेलफेयर सोसाइटी की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर के साथ कार्य का बहिष्कार करके अपनी मांगे व हक की लड़ाई लड़ने के लिए धरना दे रही है । बताते चले आशा बहनों का कहना है कि आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व एच आर पॉलिसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और हर 6 माह के अंदर आशा यूनिफार्म मुहिया कराई जाए वही आशा वर्कर का निश्चित मानदेय 8000 से 10000 रुपये किया जाए । धरना स्थल पर आशा वेलफेयर सोसाइटी की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर ने कहा कि अगर हमारी माँगो को सरकार द्वारा पूरा नही किया गया तब तक धरना जारी रहेगा सरकार आशाओ प्रति लापरवाह है आशा व आशा संगिनीयों की प्रतिपूर्ति राशि हटाकर उनका निश्चित मानदेय किया जाए को लेकर आशा बहनो ने खिन्नीबाग चौराहा को जाम करते हुए कहा कि धरना स्थल पर आशाओं की मांगों को लेकर  शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना धरना स्थल पर आकर लिखित आश्वासन दे तभी धरना समाप्त किया जाएगा। वही आशा बहनो ने बताया कि ब्लाक पुवायां और ब्लाक तिलहर बीसीपीएम आशा व आशा संगिनीयों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। धरना स्थल पर रविंद्र,आशा देवी, सावित्री देवी,सर्वेश कुमारी मालती देवी, मैना देवी, सुनीता शुक्ला ,महारानी, उषा भारती, बीना मिश्रा, सुनीता सिंह ,सरस्वती देवी, विजयलक्ष्मी शर्मा , ममता देवी ,क्रांति ,माधुरी ,सीमा देवी ,सर्वेश कुमारी, पुष्पा देवी ,मनीषा मिश्रा ,साधना श्रीवास्तव ,भारती देवी,नीतू सागर,सरिता सहित अन्य आशा बहने मौजूद रही।

शाहजहाँपुर से सलमान की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: