आगरा।। चार सूत्रीय मांगों को लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन कोटेदार संघ अब आमने सामने की लड़ाई के मूड में आ गया है। मंगलवार को संगठन ने एक राय होते हुए ये मांगे पूरी न होने तक 5 सितम्बर से हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दीक्षित व महानगर अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने मंगलवार को पालीवाल पार्क पर कोटेदारो की एक आवश्यक बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। साथ ही जिला, तहसील व महानगर के सभी कोटेदार बुधवार को जिलापूर्ति कार्यालय पर अपनी अपनी ई-पाश मशीनों को जमा कराएंगे। कोटेदारो की हड़ताल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीब परिवारों को मिलने वाला सस्ता अनाज अब उन तक नही पहुँच पायेगा। बताते चले कि माह की 5 तारीख से यह वितरण शुरू हो जाता है। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत होम डिलेवरी का प्रावधान है, जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है। सरकार द्वारा आदेश के बाद भी अब तक प्रदेश के कोटेदारों को डोर डिलेवरी का भुगतान नहीं किया गया है और न ही कमीशन में वृध्दि की गई है। इतना ही नहीं कोटेदारो पर प्रदेश भर में मुकद्दमे लगाए गए है जबकि इस मामले में विभागीय लोगो को बचाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि कोटेदारो पर लगे झूठे मुकद्दमे तुरंत वापिस लिए जाए। उन्होंने कहा कि जब तक यह चार सूत्रीय मांगे पूरी नही होती तब तक कोटेदारो की हड़ताल जारी रहेगी। बैठक में बहाबुद्दीन, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना लाल बंसल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, पवन कुशवाह, संतोष गर्ग, पंकज यादव, रामप्रताप सिंह यादव, भोला, उमेश जैन, नेम कुमार जैन, प्रवीन, सुशील जैन, शांति प्रसाद कर्दम, दिनेश भारत, राजेन्द्र सिंह, विनोद, रमेश चौहान, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment