Translate

Monday, September 3, 2018

नगर निगम के अधिकारियो की भीषण लापरवाही की बानगी

कानपुर मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र हो या प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को खत्म कर पाएगी फिलहाल प्रयास तो जारी है। यह उसी भ्रष्टाचार की बानगी है जो हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड़ पर फिर दिखी एक बार नगर निगम की बड़ी लापरवाही  जो बीचो बीच रोड़ धशी 30 से 35 फिट और हो गया गहरा गड्ढा ।समझने वाली बात यह है कि इतने संवेदन सील मुद्दे पर अभी तक कोई भी नगर निगम का अधिकारी झाकने नही पहुचा मौके पर गौर करने वाली बात यह है कि लगभग बीस साल पहले जब एक्सप्रेस वे का जब निर्माण होना था तब क्या नगर निगम के अधिकारियो ने नाले को पाटने से पहले प्लान नही बनाया था। आखिर जनता का करोडों रूपया कब तक इन अधिकारियो की लापर वाही की भेट चढ़ता रहेगा।

No comments: