मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सबसिडी वाले घरेलू गैस सिलैंडर का बिना किसी डर के धड़ल्ले से कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। गत दिनों मोहम्मदी में गैस सिलैंडर मारूति वैन मे इस्तेमाल किया जा रहा लेकिन इसके बावजूद अभी भी मोहम्मदी में घरेलू गैस का कमर्शियल इस्तेमाल होता आसानी से देखा जा सकता है।वही 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलैंडर सबसिडी मिलने के बाद 500 रुपए में पड़ता है जबकि करीब 19 किलो का कमर्शियल सिलैंडर 1426 रुपए में मिलता है वही कुछ पैसे बचाने के लिए अधिकतर दुकानदार आदि घरेलू सिलैंडर का कमर्शियल इस्तेमाल करते हैं व सरकार को चूना लगाते हैं। वहीं घरेलू सिलैंडर भी ब्लैक में 800 से 900 रुपए में मिलता है, जिसके बाद इसका अंतर भी कुछ अधिक नहीं रह जाता।
बिना किसी डर के चलता है गोरखधंधा
मिटाई की दुकानों में यहां तक कि सिलैंडर दुकानों में चुपके से इस्तेमाल हो रहा है।
मोहम्मदी में दौरा किया तो सामने आया कि शायद कोई ऐसी सड़क हो जहां पर लगी दुकान पर घरेलू सिलैंडर देखने को मिल रहा जैसे हनुमान द्वार गेट से लेकर कई इलाकों में जहां पर घरेलू गैस का इस्तेमाल हो रहा था। कई दुकानों में भी इसका इस्तेमाल होता देखा गया।कि घरेलू उपभोक्ताओं को कई बार समय पर गैस सिलैंडर न मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन कमर्शियल इस्तेमाल करने वालों को आसानी से उक्त सिलैंडर मिल जाती है।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment