Translate

Monday, September 3, 2018

घर घर जन्मे कन्हाई,गूंजी बधाई धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

बरहन,आंवलखेड़ा।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर  मंदिरों और घरों में भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह सजाए गए। उनका श्रृंगार किया गया  मंदिरों  को फूल मालाओं गुब्बारों और बिजली की झालरों से सजाया गया।  बच्चों को कृष्ण का वेश धारण कराकर मंदिरों में झांकियां प्रदर्शित की गई घरों में भी सुबह से साफ सफाई का दौर चला झांकियां सजाई गई पकवान बनाए गए। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने व्रत रखा घर और मंदिरों में पूजा की। छोटे बच्चों को घरों में भी कान्हा बना कर पूजा गया शहर से गांव तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। जगह-जगह झांकियां सजीं, भजन कीर्तन व भक्ति गीतों की बयार बही। वहीं बरहन, आंवलखेड़ा, जमालनगर भैंस व खाण्डा के वासइंद्रा(नगला फ़ूटरा)  राधा कृष्ण मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर भंडारा किया गया। बाबा तेजगिर महाराज ने सभी भक्तों को प्रशाद ग्रहण करवाया। प्रेम की नगरी ताजनगरी का वातावरण भक्तिमय हो उठा श्रद्धा भाव से डूबे श्री कृष्ण भक्त जनों ने जन्माष्टमी सोमवार को  मनाई। भक्ति रस में डूबे भक्तजनों  की खुशियां परवान चढ़ गई । जब आधी रात को घड़ी ने 12 बजने का संकेत दिया तभी कान्हा के जन्म पर मंदिरों और घरों में घंटा घड़ियाल गूंज उठी। शहनाई बधाई हो बधाई के उद्घोष के साथ भक्तों ने लड्डू गोपाल को पालकी में झूला झुलाया घरों में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर शुभ मंगल गीत गाए घर और मंदिरों के बाहर रात को मेले जैसा माहौल था यहां शाम से ही भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी था वही शहर में कान्हा के जन्म लेते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर तरफ नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. से वातावरण गूंज उठा। भक्त श्रीकृष्ण के बाल रूप में खो गए। ग्रामीण क्षेत्र व आसपास के कस्बों व गांवों में कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े धूमधाम से मनाया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: