Translate

Sunday, September 2, 2018

भारत माता का एक और बेटा गंगा की निर्मल धारा में विलुप्त हो गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।शुक्रवार की यह शाम लोगो को खास कर बिठूर के निवासियों के जेहन मे लम्बे समय तक दस्तक देती रहे कि पत्थर घाट पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को नम आंखों से बिठूर की जनता एवं भाजपा पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों विधायकों सांसदों ने श्रद्धांजलि देकर उनके अस्थियों को गंगा मां को समर्पित किया l बीते कुछ समय पहले लंबी बीमारी के बाद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था l उनके अस्थि के कलश को भारत के विभिन्न तीर्थों पर ले जाया गया । जिसमें से एक कलश आज बिठूर तीर्थ के पत्थर घाट पर गंगा में अर्पित करने के लिए लाया गया l  कलश यात्रा के बिठूर पहुंचने से पूर्व रावतपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पूजन किया गंगा बैराज पर रमेश वर्मा ईश्वरी गंज ग्राम प्रधान आकाश वर्मा ने अस्थि कलश का पूजन किया । तो सिंहपुर तिराहे पर दिनेश अवस्थी राजेश यादव मनोज मिश्रा ने । बैकुंठपुर गांव के पास भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश गौतम सुशील कुमार दुबे अनुराग द्विवेदी शिवम दीक्षित शंकर नेता राजीव दीक्षित अभिजीत त्रिवेदी ने अस्थि कलश का पूजन किया। जब अस्थि कलश यात्रा बिठूर लक्ष्मीबाई चौराहा पर पहुंची तो रमेश प्रधान राहुल मिश्रा स्वामी विरजानंद अवधूत जय नारायण दास डॉक्टर इंदिरा दीक्षित मुन्ना लाल शर्मा जी गुड्डू मिश्रा ने पूजन किया । बिठूर के पेशवा नगर में अनिल द्विवेदी ने अस्थि कलश का पूजन किया l अस्थि कलश यात्रा का बिठूर चुंगी चौराहे से पत्थर घाट तक बिठूर की जनता द्वारा पुष्पों वर्षा से अपने प्रिय नेता को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की l अस्थि कलश यात्रा नाना राव पेशवा स्मारक से पैदल पत्थर घाट तक पहुंची वहां बिठूर तीर्थ पुरोहित गंगा सभा द्वारा 11 आचार्य ने वेद मंत्रों द्वारा अस्थि कलश का पूजन किया अस्थि कलश के पूजन के उपरांत मंच पर उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मंत्री सत्यदेव पचौरी मंत्री मोहसिन रजा सांसद देवेंद्र सिंह भोले विधायक अभिजीत सिंह सांगा अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के अलावा पार्टी कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शुक्ला मनोज शुक्ला पुष्कर शुक्ला अनिल द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की l इसके उपरांत गंगा की निर्मल धारा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की हस्तियों को विसर्जित किया गया l और देश का एक महान बेटा गंगा की निर्मल धारा में विलीन हो गया l

No comments: