Translate

Sunday, September 2, 2018

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिल्हौर के क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक  ने व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शिकायतें सही पाय़ी तथा कर्मचारियों को कार्य प्रणाली में सुधार की बात कही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर को लेकर क्षेत्रीय लोगों से स्टाफ व व्यवस्थाओं में अनियमितताओं से संबंधित शिकायतों पर आज शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे क्षेत्रीय विधायक भगवती प्रसाद सागर व एसडीएम हिमांशु गुप्ता सीएचसी बिल्हौर पहुंचे जहां मौके पर फार्मासिस्ट बृजेंद्र गुप्ता व डॉक्टर गणेश मरीजों की व्यवस्था संभाले हुए थे। स्टाफ के लोगों का एक के बाद एक आना जारी था सीएचसी में पोस्टेड लगभग आधा सैकड़ा स्टाफ में से आधा स्टाफ ही ड्यूटी पर पहुंचा वहीं लगभग 11:30 बजे चिकित्सा अधीक्षक अरविंद भूषण सीएचसी पहुंचे और महिला डॉक्टरों में डॉ प्रीति सचान व डॉ शैलजा अवस्थी आज ड्यू होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंची। निरीक्षण के दौरान सीएचसी परिसर में डॉक्टरों के लिए आवास आवंटित होने के बावजूद डॉक्टर ना तो अपने आवास पर रुकते हैं और ना ही समय से ड्यूटी करते हैं। सीएचसी भवन की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं मिली। दवा की जानकारी लेने पर स्टोर में ताला बंद मिला और स्टोर अधीक्षक अशोक श्रीवास्तव के पास स्टोर की चाबी और उनके ड्यूटी पर ना आनी की जानकारी मिली। मरीजों से पूछने पर कुछ मरीजों ने दवा मिलने तथा कुछ ने बाहर से लेने की बात कही। सीएससी में लगी लाखों रुपए की एक्सरे मशीन भी बंद मिली और एक्स रे के लिए पोस्टेड सौम्या गुप्ता नर्स का काम करती दिखी ।देर से पहुंचे अधीक्षक अरविंद भूषण स्टाफ की लगने वाली बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्थित नहीं दिखा सके ।इसी के साथ विभागीय लोग ड्यूटी चार्ट दवाई चार्ट चेक पॉइंट कुछ भी व्यवस्थित नहीं दिखा सके। और लैब इंचार्ज संजीव वर्मा पिछले माह हुई जांच संबंधित कोई भी साक्ष्य नहीं दिखा सके। जानकारी लेने पर लोगों ने बताया अरौल पीएचसी में कार्यरत गणेश प्रसाद ही केवल इमरजेंसी ड्यूटी के नाम पर अस्पताल में दिखाई पड़ते हैं। क्षेत्रीय विधायक भगतीसागर ने अस्पताल में सुविधाओं व व्यवस्थाओं की ऐसी दयनीय स्थिति देख स्टाफ को कार्य में सुधार करने व एसडीएम हिमांशु गुप्ता से स्थिति की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही।एसडीएम बिल्हौर  हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनेकों अनियमितताएं मिली है रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और अनियमितता में जल्द सुधार किया जाएगा।                        

No comments: