कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। पुराणो मे भी मानव सेवा को सर्वोपरि कहा गया है।फिर बीमार लाचार की उपचार के माध्यम से सेवा करना काफी धैर्य की जरूरत है आज बिठूर के सी एच सी मे दो दिवसी शिविर डा0पूजा एवं डा0 रावत ने नर्सिग की बारीकियों को समझाया बाद सभी छात्र छात्राएँ डोर टू डोर जाकर लोगो जानकारियाँ एकत्र की। इस मौके पर दीपासू मिश्रा,संचित सिंह ,रोशनी सिंह, आकांक्षा, रश्मी, प्रिया कुशवाहा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment