Translate

Friday, March 16, 2018

पुलिस ने पकडे तीन टप्पेबाज लूट का किया माल बरामद

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर कॉलेक्टरगंज थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी कॉलेक्टरगंज की टीम ने टप्पेबाजी कर मुम्बई के व्यापारी पीटर जोंस के साथ हुई दो लाख कि टप्पेबाजी का किया पर्दाफाश। तीनो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार मौके से  की आरोपियो के पास से 1लाख 48 हजार रुपये पुलिस ने किए बरामद, इंस्पेक्टर हरवंसमोहाल, इन्स्पेक्टर बादशाही नाका पुलिस का बरामदगी में रहा अहम रोल मात्र एक घंटे के अंदर पुलिस ने किया घटना का खुलासा।

No comments: