स्कूलों में छात्रों के साथ शिक्षकों का बुरा बर्ताव जारी
आगरा।। ताज नगरी में एक बेरहम टीचर ने एक छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्र के एक कान का पर्दा फट गया। जिसके बाद उसके कानों से खून निकल रहा था। इस घटना के बाद आरोपी टीचर फरार हो गया। वही परिजनों की सूचना पर डायल 100 पुलिस पहुंच गई जो बच्चे को अपने साथ लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूलों में छात्र के ऊपर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई करना प्रतिबंधित है फिर भी स्कूलों में छात्रों के साथ शिक्षकों का बुरा बर्ताव जारी है।थाना शाहगंज के उरदा का नगला प्राथमिक स्कूल मैं बच्चों के झगड़े से गुस्साए शिक्षक ने अपनी मर्यादा भूल गए ।शिक्षक देवेंद्र ने गुस्से में तीसरी में पढ़ने वाले छात्र आकाश को बुरी तरह से पीट दिया। इस पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र के काम से खून निकल रहा था ।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी शिक्षक देवेंद्र मौके से फरार हो गया। पुलिस छात्र को अपने साथ जिला अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। फिलहाल छात्र के एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment