फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर निवासी यादराम ने आज सुबह जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलावस्था में भर्ती होने पर बताया उसका पड़ोस में किसी लड़की के मामले में टोकने पर विवाद हो गया था। जिसके बाद उसे व उसके बेटे को दूसरे पक्ष ने लाठियो से पीटा, आसपास के लोगो ने बचाया तो घायलावस्था में किसी की सूचना पर पहुँची उत्तर पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। उसने दूसरे पक्ष से कुछ नहीं कहा, यहाँ भी लाकर उसके परिजनों को सूचना तक नहीं दी कि कहाँ है पता नहीं क्या हुआ होगा मेरे परिवार के साथ, दूसरे पक्ष से उस समय कुछ नहीं कहा गया था, मैं बेहोश हो गया था मुझे होश नहीं रहा, अब सुबह तक घर का कोई सदस्य नहीं आया, वहीँ ट्रॉमा सेंटर के एंट्री रजिस्टर में भी लिखा हुआ है कि उत्तर पुलिस बिना कोई सूचना दिए घायल को छोड़ भाग गयी। आखिर ऐसी क्या जल्दी थी पुलिस को।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment