Translate

Friday, March 9, 2018

शासन द्वारा संचालित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

लखीमपुर-खीरी । गुरूवार को शासन द्वारा संचालित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उ0प्र0 शासन और जिले की नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग ने जनपदीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का संचालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होनें कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयान्र्तगत और गुणवत्तापूर्वक किये जाये।उन्होनें गत निरीक्षण में दिये गये निर्देशों में हुयी अबतक की प्रगति के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी हासिल की और किये गये कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।बैठक में उन्होनें शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में समीक्षा की। जिसपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को मु0 20,000.00 रू0 वधू के बैक खाते में और मु0 10,000.00 रू0 का सामान (बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि) क्रय करने हेतु दिये गये। जिससे वह अपनी पसंद का समान क्रय कर सके। वही जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग से उन्हें प्रेशर कुकर, बर्तन सहित अन्य उपहार भेंट किये गये। नोडल अधिकारी ने प्रशासन की इस अनूठी पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना की।बैठक में नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की और इस योजनान्र्तगत पाया गया कि प्रदेश स्तर पर संख्या के आधार पर जनपद खीरी में बेहतर कार्य हुआ है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: