Translate

Friday, March 9, 2018

16 स्थानों पर 17 टीमो ने छापेमारी कर 560.20 लाख रुपये की कर चोरी को पकड़ा

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। विभाग की 17 टीमों ने यहां से 560.20 लाख रुपये की कर चोरी को पकड़ा है। इस दौरान मौके पर कारोबारियों से एक करोड़ रुपए की धनराशि जमा कराई गई है। सूत्रो के मुताबिक़ आगरा में संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि टीम को फ़िरोज़ाबाद के कई कारखानो में स्टॉक और एंट्री में कमियां मिलीं। छापामार कार्रवाई गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक चली।
संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कांच उद्योग के कारखानों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 17 टीमें गठित की गईं थीं। इन टीमों में पीयूष कटियार उप आयुक्त मंडल अलीगढ़ एवं फिरोजाबाद, सिद्धार्थ तिवारी सहायक आयुक्त हेक्वार्टर एंटी इवेजन मंडल आगरा , प्रदीप शर्मा सहायक आयुक्त आगरा मंडल, श्रीकांत राउत सहायक आयुक्त मंडल मथुरा और बीपी मिश्रा सहायक आयुक्त अधिकारियों ने टीम का संचालन किया था। टीम ने सात मार्च को दोपहर एक बजे कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद आठ मार्च को दोपहर तीन बजे ये कार्रवाई समाप्त हुई। इस दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री, गोदाम, आवासीय परिसर में उपलब्ध कच्चे माल, तैयार माल के अभिलेखों में दर्ज विवरण से मिलान किया और सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क से संबंधित अभिलेखों की जांच की। पूरी कार्रवाई में भारी मात्रा में कर गड़बड़ियां पाई गई। जिसमे 120 अधिकारियों की छापामार टीम थी बता दें कि सुहागनगरी में टैक्स चोरी करने की सूचना पर सेंट्रल एक्साइज और जीएसटी के करीब 120 अधिकारियों ने शहर भर में छापेमारी की थी। संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद शहर की कई फैक्ट्रियो में छापेमार कार्रवाई की गई। जिन पर कार्रवाई की गई, उनमें राजा का ताल स्थित ओम ग्लास, पत्थर वाली गली स्थित आदर्श कांच उद्योग, मित्तल ग्लास, जीटी ग्लास, टाइगर ग्लास, मॉडर्न ग्लास जिला जेल के पास, फ़िरोज़ाबाद सिरेमिक, फारुकी ग्लास, उमा ग्लास, पारस ग्लास, एफएम ग्लास, गीता ग्लास, आईवी ग्लास आदि शामिल हैं।इसके अलावा आज किसी एक कारखाने में अपने ताले डालने की भी चर्चा रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: