बिलारी,मुरादाबाद।। मानव रहित रेल फाटक पर टाटा मैजिक डीएमयू टेन से टकरा गई ।इसमें तीन मजदूर घायल हो गए ।सभी चीनी मिल में काम करते थे और मैजिक से घर जा रहे थे ।तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।मंङल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल मेडिकल टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए हैं ।सहसपुर (बिलारी)स्टेशन के होम सिग्नल के पास मानव रहित रेल फाटक है ।मंगलवार रात साढ़े आठ बजे बिलारी शुगर मिल के मजदूर टाटा मैजिक से जरगाव अपने घर जा रहे थे रास्ते में मानव रहित रेल फाटक पार करते हुए संभल से मुरादाबाद जा रही डीएमयू से मैजिक की टक्कर हो गई ।स्थानीय लोगों ने मैजिक से घायलों को निकालकर बिलारी के अस्पताल में भर्ती कराया ।हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी के लिए अधिकारियों को जांच के लिए लगाया गया है ।
राघवेन्द्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment