आगरा।। थाना न्यू आगरा के निर्भय नगर में रोमसन्स कंपनी के मालिक विकास खन्ना के चचेरे भाई रजनीश खन्ना ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।खुदकुशी करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। और बताया जा रहा है कि काफी समय से अवसाद में होने की वजह से यह कदम उठाया है। खुदकुशी करने से पहले ठीक एक दिन पहले रजनीश खन्ना ने अपने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। खुदकुशी करने के पीछे क्या वजह थी। इसके बारे अभी तक खुलासा नही हुआ है। रजनीश खन्ना बहुत समय पहले रोमसन्स कंपनी के पाटर्नर हुआ करते थे। लेकिन बाद में कम्पनी का बंटवारा होने के बाद दोनों भाई बीनू खन्ना व रजनीश खन्ना को सी वन कंपनी में श्रेयर दे दिए थे। उसके बाद किन्ही परेशानियों की बजह से रजनीश खन्ना ने रोमसन्स कंपनी से अलग हो गए । व अलग अपना कारोबार शुरू किया । लेकिन रजनीश खन्ना रोमसन्स कम्पनी से अलग हो कभी खुश नही थे। क्योंकि कंपनी को उन ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना उनके पिता प्रेम नारायण खन्ना ने देखा था। जब कम्पनी उस मुकाम तक पहुँची । तो उन्हें उस कंपनी से अलग होना पड़ा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment