मथुरा।। जनपद के एआरटीओ विभाग में होने वाले खेल से रूबरू कराते हैं।जहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बेझिझक खुलेआम रिश्वत ले रहा है। विभाग की पोल खोलने के लिये सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल में साफ जाहिर है, जब विभाग के अधिकारी स्वयं को स्वच्छ छवि का होने का दावा करते हों।लेकिन वीडियो सच्चाई को बयां कर रहा है क्या विभागीय अधिकारी अब भी कार्यालय में पारदर्शिता से कार्य होने की दुहाई देंगे।दरअसल, विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी पेड़ के नीचे खड़े होकर पीड़ित से गाड़ी के पेपर सरेन्डर करने के ऐवज में रुपयों की मांग कर रहा है। हतास पीड़ित ने जब कर्मचारी को 1000 रुपये दिये तो उसका पारा चढ़ गया और दो हज़ार रुपये की डिमांड करने लगा। पीड़ित से रुपये लेकर अपनी जेब में रखता ये सरकारी मुलाज़िम न जाने कितने लोगों से इस तरह खुली रिश्वत लेकर अपनी जेब गर्म करता होगा। आखिर चुप्पी साधे आला अधिकारी कब तक यूं ही बैठे तमाशा देखते रहेंगे। बताते चले कि पूर्व में आतंकी अजमल कसाब के लाइसेन्स जारी होने के बाद भी ये कार्यालय सुर्खियों में आया था।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment