Translate

Friday, March 16, 2018

काफी बदलाव किया निदेशक अग्रवाल ने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर । कल्याणपुर का राष्ट्रीय शर्करा संस्थान जिसे एशिया का अव्वल बनाने का श्रेय वर्तमान निदेशक नरेन्द्र अग्रवाल को ही जाता है। संस्थान के खाली पदों पर नियुक्ति से काम मे तेजी आई है। सूत्रो की माने तो प्लेसमेंट मे सौ प्रतिशत पारदर्शिता शुगर निर्माण मे रिकार्ड अलावा क्वालिटी कन्ट्रोल छात्रो के अध्ययन के लिए कई  नए कोर्स समाहित किया है।इतना ही नही मार्डन तकनिकी को समाहित कर पठन पाठन को उच्चतर स्तर तक पहुचाने का काम किया है । फार्म मे  गन्ने के उत्पादन मे काफी सुधार के साथ साथ क्रिसी मे आधुनिकीकरण फिलहाल इस सम्बन्ध मे श्री अग्रवाल से अभी वारता शेष है।

No comments: